बिजनौर, मार्च 18 -- जिले में आज से यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन होगा। मंगलवार को 60 प्रतिशत परीक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। मूल्यांकन को लेकर अफसरों ने सभी तैयारी लगभग पूरी कर ली है। बिजनौर को करीब 5 लाख उत्तर पुस्तिकाओं का आवंटन हुआ है। आज से यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू होगा। 2133 परीक्षक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करेंगे। मूल्यांकन को लेकर सभी तैयारी पूरी हो गई है। जीजीआईसी, दयानंद इंटर कालेज और आरजेपी इंटर कालेज में को मूल्यांकन केन्द्र बनाया गया है। मंगलवार को उप नियंत्रक मूल्यांकन केन्द्रों के प्रधानाचार्यो ने परीक्षकों को प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण के दौरान करीब 60 प्रतिशत परीक्षक उपस्थित रहे और प्रशिक्षण लिया। सीसीटीवी कैमरों की नजर में उत्तर पुस्तिकाओं का आज से मूल्यांकन शुरू होगा। मूल्यांकन ...