मुजफ्फरपुर, सितम्बर 13 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। संयुक्त कृषि भवन मुशहरी में शुक्रवार को जिला उद्यान कार्यालय द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना प्रति बूंद अधिक फसल 2025-26 अन्तर्गत 50 प्रशिक्षुओं के लिए एकदिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। उद्घाटन जिला कृषि पदाधिकारी-सह-संयुक्त निदेशक शष्य, जिला उद्यान पदाधिकारी, उपनिदेशक कृषि अभियंत्रण, सहायक निदेशक पौधा संरक्षण, अनुमण्डल कृषि पदाधिकारी पूर्वी एवं पश्चिमी, उप परियोजना निदेशक आत्मा द्वारा संयुक्त रूप में दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। जिला उद्यान पदाधिकारी आभा कुमारी द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के बारे में विस्तार से बताया गया। प्रशिक्षुओं को पीपीटी के माध्यम से पीएमकेएसवाई के सभी यंत्रों-सामग्री से अवगत कराया गया। प्रशिक्षण में तरूण कुमार, मुन्ना कुमार, जगन्नाथ क...