रिषिकेष, फरवरी 7 -- ऋषिकेश, संवाददाता।सड़क सुरक्षा माह के तहत परिवहन विभाग ने चालक-परिचालकों के लिए फर्स्ट रिस्पांडर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान एसडीआरएफ के जवानों ने उन्हें सीपीआर और रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाने का प्रशिक्षण दिया। हरिद्वार रोड स्थित एआरटीओ कार्यालय में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में 170 चालक-परिचालक शामिल हुए। एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सजवाण की अगुवाई में टीम ने उन्हें दुर्घटना के बाद कम जोखिम से जुड़ी तकनीक, इनमें सीपीआर देना, फौरन अस्पताल पहुंचाना, वाहन में आग लगने पर बचाव, घायल को स्ट्रेचर पर लिटाने, मिर्गी रोग ग्रसित व्यक्ति को इलाज, खून बहने से रोकने समेत कई महत्वपूर्ण जानकारियां और प्रशिक्षण दिया। चालक और परिचालकों से घायल लोगों की मदद करने और उन्हें यातायात नियमों के प्रति भी जागरूक किया गया। बताया क...