सिद्धार्थ, अक्टूबर 10 -- भनवापुर, हिन्दुस्तान संवाद भनवापुर ब्लॉक संसाधन केंद्र में पांच दिवसीय फाउंडेशन लिटरेसी एंड न्यूमरेसी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण के अंतिम चरण में तीन बैचों के 120 अध्यापकों ने भाग लिया। बीईओ ने सभी से प्रशिक्षण में सीखी गई विधियों को विद्यालयों में लागू करने को कहा। प्रशिक्षक प्रदीप राय, मृत्युंजय सिंह, मनोज द्विवेदी, केके मिश्र और विष्णुकांत दुबे ने विभिन्न विषयों पर अध्यापकों को आधुनिक शिक्षण विधियों की जानकारी दी। साथ ही बालकों की बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान बढ़ाने पर जोर दिया। बीईओ राजेश कुमार ने कहा कि एफएलएन कार्यक्रम के माध्यम से शिक्षक बच्चों को खेल-खेल में सीखने की विधि अपनाकर शिक्षा को अधिक प्रभावी बना सकते हैं। यदि प्रशिक्षण में सीखी गई विधियों को विद्यालयों में लागू किय...