बस्ती, अगस्त 8 -- बस्ती। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डॉयट) के सभागार में प्राचार्य संजय कुमार शुक्ल के निर्देशन में चल रहे 210 शिक्षकों का पांच दिवसीय एकीकृत प्रशिक्षण गुरुवार को संपन्न हुआ। बीएसए अनूप कुमार तिवारी ने प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र वितरित किया। बीएसए ने कहा कि परिषदीय स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों का सर्वांगीण विकास ही विभाग का मुख्य उद्देश्य है। जिसमें सभी शिक्षकों की भूमिका अहम है। कहा कि प्रशिक्षण सही मायने में तभी सफल होगा जब प्रशिक्षण में सीखी गई विधाओं का उपयोग कक्षा-कक्ष में हो। प्रशिक्षण के प्रभारी प्रवक्ता डॉ. रविनाथ त्रिपाठी ने बताया कि एकीकृत प्रशिक्षण के अंतर्गत जिले से कुल 1500 शिक्षकों का प्रशिक्षण होना है। चार बैच के शिक्षकों का प्रशिक्षण गुरुवार को संपन्न हो गया है। सोमवार से दो बैचों में दुबौलिया और कुदरह...