गोपालगंज, फरवरी 24 -- कटेया, एक संवाददाता। स्थानीय प्रखंड सभागार में बिहार सरकार के पंचायती राज विभाग द्वारा सोमवार को एकदिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण -सह- उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता स्थानीय बीडीओ अर्चना कुमारी ने की। प्रशिक्षण में पंचायती राज के सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी एवं कर्मी शामिल। कार्यक्रम में प्रशिक्षक अरुण कुमार ने सरकार के द्वारा चलाई जा रही सभी महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में जानकारी दी। मौके पर मुखिया अनिल राय, भुप देवनारायण राय, कृषि सलाहकार विजयकांत मिश्रा, मनिंद्र पांडेय, रितेश राय, राधा कृष्ण चौबे, बृजपाल यादव, रिंकू देवी, प्रभु राम सहित तमाम कर्मी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...