प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 25 -- कुंडा। शिक्षा संस्कार माडल स्कूल मानिकपुर में चल रहे तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण के अंतिम दिन समापन करते हुए प्रशिक्षकों ने बच्चों को भोजन तैयार करने की कला सिखाई। प्रशिक्षक संजीव कुमार शर्मा, शुभम गुप्ता ने बच्चों को विषम परिस्थितियों में फंसने पर बगैर संसाधनों के कैसे भोजन तैयार करके अपनी टीम को भोजन उपलब्ध करा सकतें हैं इसकी जानकारी दी। बच्चों के बनाए गए भोजन को प्रतिभागियों के साथ ही प्रशिक्षकों, शिक्षकों ने ग्रहण किया। इस मौके पर मैनेजर मुकेश कुमार ओझा, प्रिसिंपल शिवजी ओझा, शीला देवी, सपना गुप्ता, प्रिया मिश्रा, रवि यादव, राधिका, दुर्गेश आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...