बागपत, अप्रैल 26 -- जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में राजकीय माध्यमिक विद्यालयों की शिक्षिकाओं को प्रशिक्षण दिया गया। तीन दिवसीय प्रशिक्षण के अंतिम दिन कवच माड्यूल आधारित सुरक्षा एवं संरक्षण से संबंधित महत्वपूर्ण प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में शिक्षिकाओं की उपस्थिति रही। अंतिम दिन प्रशिक्षण के प्रारंभ में वरिष्ठ प्रवक्ता डायट हरीओम सिंह द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पित कर शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में नोडल प्रशिक्षण प्रभारी प्रवक्ता गीता राठी द्वारा साइबर सुरक्षा से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर जानकारी दी गई। डायट प्रवक्ता नलिनी चंद्रा ने सड़क सुरक्षा एवं यातायात के बारे में विस्तार से बताया गया। सभी शिक्षिकाओं द्वारा विभिन्न गतिविधियों व पोस्टर चार्ट इत्यादि के माध्यम से तीनों दिवस की जानकारी को सा...