कौशाम्बी, दिसम्बर 20 -- म्योहर, हिन्दुस्तान संवाद। समग्र शिक्षा अंतर्गत ब्लॉक संसाधन केंद्र कौशाम्बी में ब्लॉक स्तरीय तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन शनिवार को हुआ। यह प्रशिक्षण 18 से 20 दिसंबर तक संचालित किया गया। इसका उद्देश्य समेकित शिक्षा अंतर्गत लोकटेड आंगनवाड़ी केंद्रों की गतिविधियों को और अधिक प्रभावी बनाना रहा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में शिक्षकों एवं संबंधित कार्मिकों को समेकित शिक्षा से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों, नवाचारों और व्यवहारिक पक्षों की जानकारी दी गई। इससे बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराई जा सकेगी। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. कमलेन्द्र कुमार कुशवाहा के मार्गदर्शन में खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. अरुण कुमार सिंह, सीडीपीओ सतीश चंद,्र जिला समन्वयक समेकित शिक्षा अवधेश कुमार पांडेय, संदर्भदाता आशुतोष श्रीवास...