सिमडेगा, नवम्बर 16 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष सह विधायक भूषण बाड़ा के नेतृत्व में जिले के सभी प्रखंड अध्यक्ष एवं मंडल अध्यक्ष रांची में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने रांची गए। मौके पर विधायक ने कहा कि संगठन को मजबूत करना ही हमारा पहला लक्ष्य है। आने वाले समय में कांग्रेस को जनता के बीच और मजबूती से खड़ा करने के लिए यह प्रशिक्षण बेहद उपयोगी साबित होगा। हम सब मिलकर जिले से राज्य तक संगठन को नई दिशा देने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा और सकारात्मक सोच दिख रही है और जिले के प्रत्येक प्रखंड में जनता की समस्याओं के समाधान के लिए पार्टी हमेशा तत्पर रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...