भदोही, नवम्बर 17 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सोमवार को पांच दिवसीय रोवसर्व-रेंजर्स का प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ। प्रशिक्षण का शुभारंभ कालेज के प्राचार्य प्रोफेसर रमेशचंद्र यादव ने प्रशिक्षुओं को दायित्व का बोध कराते हुए किया। शिविर में शामिल प्रशिक्षुओं में प्रशिक्षण को लेकर खास ही उत्साह देखने को मिला। कैंप में प्रथम दिन प्रभारी डॉ. ऋचा, जिला संस्था भारत स्काउट भदोही से आए प्रशिक्षक चंद्रेश राय और कन्हैयालाल यादव द्वारा ध्वज शिष्टचार, प्रार्थना एवं झंडा गीत से कार्यक्रम की शुरूआत की गई। इस दौरान प्राचार्य ने कहा कि समाज में सेवा भाव की बहुत कमी है। ऐसे में रोवर्स- रेंजर्स को अपने अंदर सेवा भाव जागृत कर समाज में सशक्त योगदान देने के लिए तत्पर रहना चाहिए। यह प्रशिक्षण रोवर्स- रेंजर्स को अनुशासित रहकर...