वाराणसी, दिसम्बर 9 -- बड़ागांव (वाराणसी)। सब-मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन प्रोग्राम (आत्मा योजना) के तहत ब्लॉक स्तरीय दो दिवसीय कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का सोमवार को समापन हुआ। विकासखंड सभागार में आयोजित इस प्रशिक्षण में किसानों को मृदा में कार्बन के महत्व और उसके संरक्षण से संबंधित जानकारी दी गई। अध्यक्षता बीडीओ वीरेंद्र नारायण द्विवेदी ने की। कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं कार्यालयाध्यक्ष डॉ. एनके सिंह, वैज्ञानिक डॉ. अमितेश कुमार सिंह और डॉ. राजेंद्र कुमार सेठ ने प्रतिभागियों को विषय पर विस्तार से व्याख्यान दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...