हमीरपुर, दिसम्बर 12 -- कुरारा। कृषि विज्ञान केंद्र में पांच दिवसीय महिला कृषि प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इसमें आंवले के मूल्य संवर्धन विषय पर प्रशिक्षण दिया गया। पांच दिवसीय महिला प्रशिक्षण में कृषि वैज्ञानिक डॉ.प्रशांत कुमार के निर्देशन में आंवले के मूल्य संवर्धन विषय पर जानकारी दी गई। जिसमें महिलाओं को आंवले के मुरब्बा, च्यवनप्राश आदि निर्माण की जानकारी दी गई। समापन अवसर के केंद्र प्रभारी डॉ.राजीव कुमार सिंह ने प्रशिक्षणार्थियों को बताया कि इसको व्यवसाय के रूप में किया जाना है। जिससे अतिरिक्त आय का श्रोत प्राप्त होगा। इस अवसर पर डॉ.एसपीएस सोमवंशी, डॉ.शालिनी, डॉ.एनके यादव, अशोक, वैभव, खुशबू, सुशील, राजेश गुप्ता आदि मौजूद रहे। बच्चों ने निकाली पल्स पोलियो जागरूकता रैली कुरारा। विकासक्षेत्र के रिठारी गांव में प्राथमिक विद्यालय के शिक्षको...