सीतापुर, सितम्बर 29 -- सीतापुर, संवाददाता। बीआरसी खैराबाद में एफएलएन प्रशिक्षण का सातवां बैच समाप्त हो गया। इस अवधि में प्रशिक्षणार्थियों को समय सारिणी का अनुपालन करते हुए शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए शिक्षक संदर्शिका के प्रयोग पर बल दिया गया। साथ ही बच्चों को निपुण बनाने की विधियों पर भी विस्तार से चर्चा की। ब्लॉक के सभी प्राथमिक विद्यालयों के 700 शिक्षक-शिक्षा मित्रों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। बीईओ खैराबाद संतोष कुमार मिश्र ने अध्यापकों से पूर्ण मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त करके अपने-अपने विद्यालयों में उसके अनुसार शिक्षण कार्य करने का आवाहन किया। उन्होंने समापन अवसर पर कहा कि आप लोग अपने अपने विद्यालयों में इसका प्रयोग अवश्य करें। अंतिम और आठवां बैच चार अक्टूबर से प्रारम्भ होगा। प्रशिक्षण में प्रशिक्षणार्थियों ...