रामपुर, फरवरी 16 -- प्रभारी जिला सेवायोजन अधिकारी सत्यपाल ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय से सम्बद्ध शिक्षण एवं मार्गदर्शन केन्द्र में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए एक वर्षीय कार्यालय प्रबंध प्रशिक्षण कार्यक्रम अप्रैल से शुरू होगा। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में सामान्य ज्ञान, हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, सचिवीय पद्धति, बुक कीपिंग एवं एकाउन्टेंसी तथा कम्प्यूटर की जानकारी प्रदान कर लिपिकीय संवर्ग के स्तर की प्रतियोगिताओं की परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कराने के प्रयास किए जाते हैं। साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं के लिहाज से एक लाइब्रेरी का भी सदुपयोग करने को प्रशिक्षार्थियों को मिलता है तथा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के छात्रों को 200 रुपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति भी मिलती है। इसके लिए प्रवेश पाने में अभ्यर...