उन्नाव, सितम्बर 18 -- बांगरमऊ। ब्लॉक संसाधन केंद्र नसिरापुर में फाउंडेशन लिटरेसी एंड न्यूमरेसी एफएलएन प्रशिक्षण के तीसरे बैच के तीसरे दिन मुख्य अतिथि बॉम्बे आईआईटी से आए साइको फिजियोलॉजिस्ट प्रो अजीजुद्दीन खान की उपस्थिति रही। प्रो. खान ने शिक्षकों से पढ़ाई में पिछड़े और कमजोर बच्चों को मुख्य धारा में मनोवैज्ञानिक रूप से जोड़ने के संदर्भ में विस्तृत चर्चा की। उन्होंने अपने प्रयोगों के जरिए दिमाग से चलने वाली व्हीलचेयर के निर्माण में भी अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने शिक्षकों के मनोविज्ञान से संबंधित सवालों के भी उत्तर दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...