मैनपुरी, जुलाई 16 -- डायट सभागार में एफएलएन और एनसीईआरटी की नई पाठ्यपुस्तकों पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण चल रहा है। बुधवार को प्रशिक्षण के तीसरे दिन सुगमकर्ताओं ने गणित के रिमिडियल टीचिंग, स्थानीय मान और फोर ब्लाक पर सत्र आयोजित किए। मास्टर ट्रेनर सुखेंद्र यादव ने बताया कि यह प्रशिक्षण बेसिक शिक्षा को मजबूत करने के लिए आयोजित किया गया है। ब्लॉक स्तर पर सभी शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा। उन्होंने कक्षा तीन में गणित विषय के निपुण लक्ष्यों में किए गए बदलावों पर चर्चा की। डायट प्रवक्ता अभय गोस्वामी ने गतिविधि आधारित शिक्षण और दैनिक जीवन में गणित के उपयोग पर जोर दिया। स्थानीय मान की समझ को बेहतर बनाने के तरीके बताए। इस मौके पर मास्टर ट्रेनर संजीव गौतम, जितेंद्र बाथम, संतोष कमल, निशंका जैन, कमल पांडेय, मोहिनी, आरती, राघवेंद्र प्रताप, विमलेश कु...