गिरडीह, जुलाई 12 -- डुमरी, प्रतिनिधि। नौ से 12 जुलाई तक चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण प्रशिक्षण के तीसरे दिन शुक्रवार को मतदान केंद्र संख्या 101 से 150 तक के सभी बीएलओ एवं सुपरवाइजर ने भाग लिया। उक्त प्रशिक्षण में पीपीटी के माध्यम से गणना प्रपत्र, नजरी नक्शा में मतदाताओ को टैग करना, पता एवं भवनों का मानकीकरण, प्रपत्र 6, 7 एवं 8 के साथ लगने वाले दस्तावेज़ तथा घोषणा पत्र के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। साथ ही वर्ष 2003 के वोटर लिस्ट के बारे में समझाया गया। उक्त प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर इन्द्रजीत महतो, सुजीत कुमार पाठक तथा अमित कुमार सिन्हा के द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण के उपरांत बीएलओ द्वारा रोल प्ले भी करवाया गया। जिससे कि हाउस टू हाउस विजिट के दौरान किसी भी प्रकार का संशय न रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...