चम्पावत, मार्च 6 -- अमोड़ी डिग्री कॉलेज में देवभूमि उद्यमिता के तहत ईडीपी प्रशिक्षण जारी है। प्रशिक्षण में विषय विशेषज्ञों ने प्रतिभागियों को बिजनेस मॉडल समेत तमाम जानकारी दी। अमोड़ी कॉलेज में गुरुवार को तीसरे दिन प्रशिक्षणार्थियों को जानकारी दी। मुख्य मेंटर अरुणेश पांडेय ने व्यवसायिक अवसर और सर्वेक्षण के बारे में जानकारी दी। उन्होंने आइडिया पीचिंग, नवाचार आइडिया और बिजनेस मॉडल का प्रशिक्षण दिया। प्रतिभागियों ने ग्राफ के जरिए व्यापार मॉडल का प्रस्तुतीकरण दिया। प्राचार्य डॉ. अजिता दीक्षित ने भी जानकारी दी। प्रशिक्षण में डॉ.अर्चना वर्मा, डॉ.संजय कुमार, डॉ.रंजना सिंह, पुष्पा, डॉ.अतुल कुमार मिश्र, डॉ.रंजना सिंह, संजय कुमार गंगवार, हरीश जोशी, दशरथ बोहरा, दिनेश रावत आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...