चाईबासा, जून 30 -- चाईबासा। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य एवं जिला कार्यालय के निर्देश पर सदर प्रखंड के संसाधन केंद्र एवं पीएम श्री उच्च विद्यालय टाटा कॉलेज कॉलोनी में एक दिवसीय यू -डाइस प्लस पोर्टल में विद्यालय के आधारभूत संरचना,शिक्षक एवं विद्यार्थियों से संबंधित आंकड़े भरने को लेकर उन्मुखीकरण सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजित किया गया। इसमें प्रखंड के 182 यू -डाइस आवंटित विद्यालयों के शिक्षक,लिपिक व आइसीटी इंस्ट्रक्टर शामिल हुए। बतौर प्रशिक्षक प्रखंड एमआइएस कुणाल गौतम और डाटा इंट्री ऑपरेटर मिनमय कुमार डे ने आंकड़े भरने के तरीके बारीकी से बताया। वहीं जिला के सहायक कंप्यूटर प्रोग्रामर (एसीपी) विवेक कुमार ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में ऑनलाइन जुड़कर बताया कि यू -डाइस प्लस पोर्टल में मांगी गई सारी जानकारियां समय पर और सावधानी पूर्वक भरन...