देवरिया, जनवरी 15 -- देवरिया, निज संवाददाता। यातायात व्यवस्था बेहतर एवं प्रभावी बनाने को बुधवार को यातायात पुलिस कार्यालय में गठित सीसी (क्रिटीकल कॉरीडोर) टीम के लिए प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें आरक्षियों को आधुनिक तकनीकी उपकरणों के बारे में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में सदर कोतवाली, रुद्रपुर, गौरीबाजार, रामपुर कारखाना व तरकुलवा थाने के पुलिसकर्मी शामिल रहे। प्रशिक्षण में यातायात प्रभारी गुलाब सिंह ने ब्रेथ एनालाइजर के माध्यम से शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों की जांच, स्पीड रडार गन द्वारा तेज गति से चल रहे वाहनों की पहचान तथा बॉडी वॉर्न कैमरा के उपयोग से ड्यूटी के दौरान पारदर्शिता एवं साक्ष्य संकलन की प्रक्रिया को समझाया गया। प्रशिक्षण में सड़क पर ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हु...