रांची, जुलाई 22 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। सिल्ली के छाता टांड़ स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर परिसर में वनवासी कल्याण केंद्र झारखंड की शैक्षिक इकाई श्रीहरि वनवासी विकास समिति के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय कार्यालय प्रमुख प्रशिक्षण वर्ग सोमवार शाम को संपन्न हुआ। इस प्रशिक्षण वर्ग में झारखंड के 27 विभिन्न स्थानों से 32 कार्यालय प्रमुखों ने भाग लिया। प्रशिक्षण वर्ग में कार्यालय संचालन से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई, जिसमें पंजी लेखन, संचिकाओं का रख-रखाव, शुल्क मांग पंजी, रसीद, दैनिक शुल्क संग्रह पंजी, कैश बुक लेखन, लेजर लेखन विधि, आवेदन पत्र निर्माण एवं वर्तमान सत्र के अंकेक्षण कार्य जैसी महत्त्वपूर्ण जानकारी दी गई। प्रशिक्षकों ने कार्यालय को सुव्यवस्थित रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देशों पर विस्तार से मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम का उद्...