मथुरा, नवम्बर 18 -- मथुरा। जिले की ग्राम पंचायतों में जन्म मृत्यु पंजीकरण के लिए जीवन एप को मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना द्वारा मंगलवार 18 नवम्बर को लांच किया जाएगा। अब तक मथुरा, बलदेव, चौमुहां, फरह, गोवर्धन, छाता, नंदगांव एवं राया ब्लाकों में ग्राम पंचायत सचिव व पंचायत सहायकों को पंजीकरण का प्रशिक्षण दिया जा चुका है। जबकि मांट व नौहझील ब्लाक में प्रशिक्षण 18 अक्टूबर को होगा। डीपीआरओ धनंजय जयसवाल ने बताया कि भारत सरकार द्वारा लॉन्च किए जा रहे इस एप का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को समय पर जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र उपलब्ध कराना है। इसके माध्यम से लोग घर बैठे ही अपने प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकेंगे और उन्हें सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। अब तक विभिन्न ब्लाकों में दिए गए जयसवाल ने आशा कार्यकर्ताओं, पंचायत सहायकों...