टिहरी, दिसम्बर 9 -- उत्तराखण्ड पंचायती राज विभाग के तत्वावधान में चंबा ब्लाक के दिखोल गांव के पंचायत भवन में पांच दिवसीय आधारभूत प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ। इस मौके पर दिखोलगांव के प्रधान बलवंत सिंह रावत ने दीप प्रज्वलन के साथ समापन कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रशिक्षण 12 पंचायतों के प्रधानों एवं उनके लगभग 81 वार्ड सदस्यों के लिए 0 आयोजित किया गया था। जिसमें 7वें संविधान संशोधन अधिनियम 1992, ग्राम पंचायत विकास योजना, स्थानीय सतत विकास लक्ष्य, सूचना का अधिकार अधिनियम, उत्तराखण्ड समान नागरिक संहिता तथा मुख्यमंत्री हेल्पलाइन योजना (1905) सहित अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला-बाल उत्थान समिति की अध्यक्षा सुनीता नौटियाल ने की। जबकि संचालन राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर राजीव रंजन एवं उ...