भदोही, जनवरी 31 -- भदोही, संवाददाता। बीआरसी सभागार ज्ञानपुर में गुरुवार को समग्र शिक्षा अभियान के तहत परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों को शिक्षित प्रशिक्षित करने को नोडल शिक्षको के चल रहे पांच दिवसीय प्रशिक्षण के दूसरे दिन विस्तृत जानकारी दी गई। नोडल शिक्षक दिव्यांग बच्चों की पहचान कैसे करें एवं लक्षण क्या होता है इसकी प्रशिक्षण संदीप कुमार वर्मा द्वारा दी गई। इस दौरान बताया कि दृष्टि बाधित बच्चों को पढ़ाने के लिए उपयोग में आने वाले उपकरण जैसे-अबेकश, बेल स्लेट, टेलर फ्रेम साथ रखना जरूरी होता है। अबेकश पर संख्याओं की गणना, गुणा, भाग, जोड़ एवं घटाना को कैसे सिखाएं यह जानना अत्यंत जरूरी होता है। संदर्भदाता सत्येंद्र कुमार द्विवेदी ने श्रवण बाधित बच्चों की पहचान, कारण एवं शीघ्र हस्तक्षेप के साथ ही क्लास रूम अरेजमेंट की जानकारी दि...