मैनपुरी, नवम्बर 6 -- ब्लॉक सभागार में बीडीओ राजेश मिश्रा की मौजूदगी में दो दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ। जिसमें मास्टर ट्रेनर नगेंद्रपति यादव ने पंचायत सहायकों व डाटा एंट्री ऑपरेटर को प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में उन्होंने ग्राम पंचायत विकास योजना की जानकारी दी। कहा कि प्रशिक्षण का उद्देश्य पंचायत सहायकों को न सिर्फ विभागीय योजनाओं से अवगत कराना है बल्कि उनकी तकनीकी दक्षता व कार्य कुशलता को भी बढ़ाना है। योजना की प्लानिंग के पांच चरण हैं। ग्राम पंचायत की पहली बैठक जागरूकता बैठक होती है। उसके 15 दिन बाद दूसरी बैठक होती है। जिसमें पूरे वर्ष का फाइनल कार्यक्रम तैयार हो जाता है। इस अवसर पर एडीओ पंचायत नरेंद्र सिंह यादव, एडीओ बृजकिशोर यादव, पंचायत सहायक पुष्पेंद्र गौतम, अभिषेक कुमार, संगीता, शैलेश कुमारी, निशा कुमारी, संगम, तोफान सिंह, सरवर...