मधुबनी, मई 15 -- बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। बेनीपट्टी के श्री लीलाधर प्लस टू उच्च विद्यालय में बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ का द्वितीय चरण की एक दिवसीय प्रशिक्षण बुधवार को दिया गया। प्रशिक्षण दो सत्रों में की गई जिसकी शुरूआत अनुमंडल निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह एसडीओ विवेक कुमार मिश्रा ने किया। प्रशिक्षण के दौरान बीएलओ के बीच नास्ते का पॉकेट वितरण किया गया। नास्ते की पैकेट में ठंडा कचौरी एवं सिंगल यूज पन्नी में बंधा बदबू दे रहे सब्जी देख बीएलओ भड़क गये। घटिया नास्ते को लेकर जमकर विरोध करना शुरू कर दिया। पीने की पानी की बोतल के बदले एक कंटेनर रख देने का भी विरोध करने लगा। घटिया नास्ता को लेकर बीएलओ ने जमकर प्रशिक्षण हॉल में हंगामा किया। भीषण गर्मी में पानी की समूचित व्यव्स्था नहीं रहने पर भी बीएलओ ने नाराजगी जताया। बाद में मास्टर ट्रे...