रामपुर, दिसम्बर 9 -- उप कृषि निदेशक कार्यालय में इफको द्वारा नैनो उर्वरक आधारित कृषि विभाग के अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें उप कृषि निदेशक राम किशन सिंह एवं जिला कृषि अधिकारी कुलदीप सिंह राणा ने नैनो की महत्ता एवं लाभ के बारे में बताया। इफको से उप क्षेत्र प्रबंधक जेएस रावत ने नैनो यूरिया प्लस के महत्व के बारे में समझाया कि किस प्रकार एक बोतल नैनो यूरिया प्लस एक बोरी यूरिया को प्रतिस्थापित कर सकती है। इससे मिट्टी, जल एवं पर्यावरण की रक्षा तो होगी ही साथ ही देश पर पड़ने वाले उर्वरक सब्सिडी के भारी भरकम बोझ से छुटकारा मिलेगा। उन्होंने बताया कि नैनो यूरिया प्लस 20 प्रतिशत नत्रजन परंपरागत यूरिया का विकल्प है, नैनो यूरिया प्लस परंपरागत यूरिया के मुकाबले सस्ता भी है एवं इसके प्रयोग से उत्पादन भी बढ़ता है इफको द्वारा नैनो ड...