उरई, नवम्बर 20 -- कोंच। नगर के महेशपुरा रोड स्थित सेठ बद्री प्रसाद ग्रुप ऑफ कॉलेज में एआई प्रज्ञा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीओ परमेश्वर प्रसाद एवं कॉलेज प्रबंधक अशुतोष हुंका मौजूद रहे। लखनऊ से आए प्रशिक्षक राज शर्मा ने प्रतिभागियों को एआई प्रज्ञा कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एआई प्रज्ञा उत्तर प्रदेश सरकार की दूरदर्शी और व्यापक टेक्नोलॉजी मिशन पहल है, जिसकी शुरुआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा की गई। इस पहल का उद्देश्य शिक्षकों, सरकारी अधिकारियों, स्वास्थ्य कर्मियों, युवाओं सहित समाज के हर वर्ग को साइबर क्राइम की जागरूकता तथा भविष्य की तकनीकी कौशल से सक्षम बनाना है। कार्यक्रम में बताया गया कि अब तक इस पहल के तहत प्रदेश के 20 से अधिक जिलों में 1एम 1बी के माध्यम से...