मधुबनी, नवम्बर 24 -- झंझारपुर। झंझारपुर आरएस के कैथीनिया उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर से सटे तालाब में एक हृदय विदारक घटना में करीब ढाई वर्ष की एक बच्ची की डूबकर मौत हो गई। यह दुखद घटना सोमवार को सुबह करीब 11 बजे और साढ़े 12 बजे के बीच हुई बताई जाती है। मृत बच्ची की पहचान मदनपुर उत्क्रमित हाई स्कूल की शिक्षिका भारती कुमारी की पुत्री के रूप में हुई है। भारती कुमारी मूल रूप से दरभंगा की रहने वाली हैं और मदनपुर में किराए के मकान में रहती हैं। कैथीनिया उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधान शिक्षक अमोद कुमार झा के अनुसार, सोमवार से विद्यालय परिसर में समावेशी शिक्षा पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया, जिसमें भारती कुमारी भी भाग लेने आई थीं। वह अपनी ढाई वर्ष की बच्ची को भी साथ लेकर आई थीं। शिक्षिका भारती कुमारी प्रशिक्षण शिविर में शामिल थीं...