टिहरी, अक्टूबर 8 -- जौनपुर के सरस्वती शिशु मंदिर थत्यूड़ में आयोजित तीन दिवसीय पोषण भी-पढ़ाई भी प्रशिक्षण का बुधवार को समापन हो गया। बाल विकास परियोजना अधिकारी डॉ. रोशनी सती ने कहा कि तीन दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान जो भी विषय सिखाए गए हैं, उन्हें कार्यकर्ता अपने आंगनबाड़ी केंद्रों में व्यवहारिक रूप से लागू करें। उन्होंने नवचेतना आधारशिला बुक का अध्ययन कर उसे केंद्र संचालन में उपयोगी बनाने पर भी बल दिया। अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की मास्टर ट्रेनर मंजू रावत ने बच्चों के शारीरिक विकास,ईसीसीई (प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा) की गतिविधियों सहित मां-बच्चे के स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी दी। मुनाजीर हुसैन ने सुपोषण, कुपोषण, विकलांगता की पहचान और सरकार की विभिन्न योजनाओं से रूबरू कराया। बताया कि कैसे आंगनबाड़ी वर्कर इन योजनाओं के लाभ को जरूरतमंदों त...