मुरादाबाद, नवम्बर 6 -- बाल विकास परियोजना की ओर से आयोजित पोषण की पढ़ाई भी प्रशिक्षण कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने गृह सज्जा के मॉडल और पेंटिंग्स आदि का प्रदर्शन कर प्रतिभा का परिचय दिया। बाल विकास परियोजना की ओर से क्षेत्र पंचायत कार्यालय सभागार में पोषण भी पढ़ाई भी कार्यक्रम के तहत तीन दिवसीय प्रशिक्षण गुरुवार को संपन्न हो गया। बाल विकास परियोजना अधिकारी अनीता सिंह और सहायक विकास अधिकारी राम आशीष प्रजापति की देखरेख में कार्यक्रम का समापन हुआ। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और राखी, नेहा, प्रज्ञा, रजनी, मोनिका, काजल आदि ने आकर्षक पेंटिंग्स और ग्रह सजा के मॉडल बनाकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...