भदोही, नवम्बर 19 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चल रहे पांच दिवसीय प्रशिक्षण में बुधवार को अनुशासन एवं ध्वज शिष्टाचार संग प्रशिक्षुओं को दायित्व का बोध कराया गया। रोवर्स-रेंजर्स को प्रवेश एवं निपुण बनाने के लिए चल रहे प्रशिक्षण में तीसरे दिन प्रशिक्षुओं ने देश और समाज के प्रति सदैव गंभीर रहने का शपथ ग्रहण की। इस दौरान रोवर्स प्रभारी डॉ. महेंद्र यादव और रेंजर्स प्रभारी डॉ. ऋचा के निर्देशन में प्रशिक्षुओं के लिए अनुशासन कितना जरूरी होता है, इसकी जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के जिला संस्था भारत स्काउट गाइड से आए प्रशिक्षक चंद्रेश राय एवं कन्हैयालाल यादव और ज्योति रानी मौर्या ने प्रारंभ ध्वज शिष्टाचार एवं प्रार्थना संग झंडा शिष्टाचार पर चर्चा किए। इसके पूर्व कैंप का शुभारंभ डॉ. जय प्रकाश शर्मा विभागाध्यक्ष बी...