सहरसा, अक्टूबर 11 -- सहरसा, हमारे प्रतिनिधि। पुलिस केंद्र में इन दिनों नवनियुक्त प्रशिक्षु सिपाहियों का बुनियादी प्रशिक्षण जोरों पर चल रहा है। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य प्रशिक्षुओं को शारीरिक रूप से मजबूत, मानसिक रूप से सशक्त और अनुशासनप्रिय पुलिसकर्मी के रूप में तैयार करना है।प्रशिक्षण के तहत प्रशिक्षुओं को फिजिकल ट्रेनिंग और परेड ड्रिल अभ्यास कराया जा रहा है। यह प्रशिक्षण सत्र न केवल उनके शारीरिक क्षमता और सहनशक्ति को बढ़ाने में मदद करता है, बल्कि उनमें टीम भावना, आत्मविश्वास और अनुशासन का भी विकास करता है। प्रशिक्षण अधिकारियों ने बताया कि इस अभ्यास का मकसद प्रशिक्षु सिपाहियों में वह क्षमता विकसित करना है जो उन्हें भविष्य में किसी भी आपात स्थिति या कानून-व्यवस्था की चुनौती का सामना करने में सक्षम बनाए। साथ ही उन्हें यह सिखाया जा रह...