औरंगाबाद, नवम्बर 27 -- बिहार शिक्षा परियोजना, औरंगाबाद ने इन-सर्विस टीचर्स ट्रेनिंग में बिना सूचना अनुपस्थित रहने वाले 38 शिक्षकों पर कार्रवाई की है और उनका वेतन स्थगित कर दिया है। जारी आदेश में कहा गया है कि कक्षा 3 से 5 तथा कक्षा 6 से 8 के लिए 24 से 28 नवंबर तक चल रहे पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण में कई शिक्षक उपस्थित नहीं हुए। विभाग ने इसे कर्तव्य में लापरवाही माना है और 48 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है। संतोषजनक उत्तर नहीं मिलने पर आगे की अनुशासनात्मक कार्रवाई की बात भी कही गई है। आदेश के अनुसार जिन शिक्षकों ने प्रशिक्षण में भाग नहीं लिया उनमें औरंगाबाद प्रखंड से अफिया सुल्ताना, अंसारी शाहरुख, मो. इंतेखाब आलम, मो. इस्लामुद्दीन, प्रियरंजन कुमार, शिव कुमारी सिंह और प्रियंका कुमारी शामिल हैं। इसी तरह देव प्रखंड से फर्जा...