फिरोजाबाद, अगस्त 9 -- एमजी बालिका इंटर कॉलेज में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण अभियान के तहत मास्टर ट्रेनरों द्वारा विधानसभावार तीन दिन बीएलओ और प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। तीसरे दिन शुक्रवार को सिरसागंज विधानसभा क्षेत्र के 25 बीएलओ गैरहाजिर रहे। अब तक गैरहाजिर बीएलओ की संख्या 49 परपहुंच गई है। अब जिला प्रशासन द्वारा इन पर कार्रवाई करने की तैयारी कर ली है। शुक्रवार को सिरसागंज विधानसभा क्षेत्र और अनुपस्थित बीएलओ को प्रशिक्षण दिया गया। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी केएम सिंह एवं मुख्य प्रशिक्षक अश्वनी कुमार जैन ने कक्षों में बीएलओ एवं पर्यवेक्षकों से प्रशिक्षण से सम्बंधित प्रश्नोत्तरी से प्रशिक्षण की महत्ता बताते हुए संलग्नक गणना प्रपत्र 11, परिवर्धित सूची, संशोधित सूची, विलोपित सूची, अन्य प्रपत्रों की जिज्ञा...