पाकुड़, सितम्बर 13 -- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाकुड़िया में शुक्रवार को अंतरा इंजेक्शन के प्रयोग संबंधी प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें प्रशिक्षक के रूप में मौसमी खातून, एलिजाबेथ हेम्ब्रम, वीणा हेम्ब्रम, हफ़िज़ा खातून ने उपस्थित सभी एएनएम एवं सीएचओ को प्रशिक्षण दिया। बाद में इस प्रशिक्षण का राज्य मुख्यालय से ऑनलाइन सेशन भी आयोजित किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक अंतरा इंजेक्शन बच्चों के जन्म में अंतर रखने का एक साधन है। प्रशिक्षण के दौरान चिकित्सक डॉ. मंजर आलम, डॉ. गंगाशंकर साहा, डॉ. प्रीतम कुमारी, नित्य कुमार पाल, शैलेन्द्र सोरेन, शिवशंकर कुमार आदि भी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...