सोनभद्र, जुलाई 15 -- सोनभद्र, संवाददाता। राजकीय आईटीआई कालेज राबर्ट्सगंज के परिसर में मंगलवार को विश्व युवा कौशल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्यमंत्री संजीव गोंड़ एवं विशिष्टि अतिथि मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया। इस दौरान कौशल प्रशिक्षण प्राप्त 11 युवाओं को कौशल यूथ आइकन से सम्मानित किया गया। जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने राजकीय आईटीआई एवं कौशल विकास मिशन के लाभार्थियों की तरफ से स्वनिर्मित जाब, प्रर्दशनी का अवलोकन किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से जनपद के सभी राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण सस्थानों एवं कौशल विकास केंद्रों के विभिन्न रोजगारपरक व्यवसायों में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके एवं वर्तमान में प्रशिक्षणरत लगभग 400 प्रशिक्षणार्थी उ...