बागपत, अगस्त 5 -- बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने तथा मीना मंच के सशक्तिकरण और नेतृत्व क्षमता के लिए विकास के उद्देश्य से राज्य शैक्षिक प्रबंधन संस्थान प्रयागराज में मंगलवार को हुई कार्यशाला में जनपद की 6 मास्टर ट्रेनर शिक्षक, शिक्षिकाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया हैं। प्राथमिक विद्यालय नंबर एक बिनौली की प्रधानाध्यापक कविता सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण में कंपोजिट विद्यालय निबाली से किरण कुमारी, कंपोजिट विद्यालय हलालपुर से बबीता, प्राथमिक विद्यालय सुन्हेडा से सुधीर वशिष्ट, कंपोजिट विद्यालय बाजिदपुर से राजीव तोमर, उच्च प्राथमिक विद्यालय बिलोचपुरा से रश्मि शर्मा ने प्रशिक्षण प्रशिक्षण प्राप्त किया। उन्हें प्रमाण पत्र और फाईल देकर सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...