आरा, जून 6 -- कोईलवर,एक संवाददाता। बिहार स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के सहयोग से आसरा सेवा केन्द्र की ओर से चांदी गांव में आर्थिक रूप से कमजोर युवतियों के लिए आयोजित प्रशिक्षण शिविर के समापन के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर पद्मश्री भीम सिंह भवेश के हाथों प्रशिक्षण प्राप्त किए युवतियों के बीच सिलाई मशीन का वितरण कराया गया। बीडीओ वीर बहादुर पाठक ने ऐसे प्रशिक्षण को सामाजिक जरूरतों को पूरा करने और समाज की आधी आबादी को सबल बनाने के लिए आवश्यक कदम बताया। मौके पर दोनों अतिथियों ने प्रमाण पत्र व सिलाई मशीन वितरित किया। वहीं अपने हाथों से बनाए गए वस्त्रों को धारण कर ग्रामीण युवतियों ने कैटवॉक भी किया। केंद्र की प्रशिक्षिका के रूप में आरा की जैनब खातून ने कहा कि दो माह तक चले इस प्रशिक्षण शिविर में युवतियों को ...