मेरठ, मई 23 -- सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में शुक्रवार को इंडोरामा कंपनी में तीन माह का प्रशिक्षण कॉलेज आफ हॉर्टिकल्चर के छात्रों ने पूरा किया। छात्रों को कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. केके सिंह ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कृषि विश्वविद्यालय के छात्रों ने अपनी पढ़ाई के दौरान एंडोरमा कंपनी में रहते हुए 90 दिवसीय पंजाब तथा हरियाणा के क्षेत्र में एंटरप्रेन्योरशिप का प्रशिक्षण प्राप्त किया था। कंपनी के मार्केटिंग मैनेजर डॉ. यशपाल सिंह ने कंपनी के विभिन्न उत्पादों के प्रीमियम तथा अन्य उत्पादों की जानकारी दी। एंडोरामा कंपनी भारतवर्ष के 13 राज्यों में कार्य कर रही है। निदेशक ट्रेंनिंग प्लेसमेंट प्रोफेसर आर एस सेंगर, संयुक्त निदेशक ट्रेंनिंग प्लेसमेंट प्रो. सत्य प्रकाश, सहायक निदेशक डॉ. पीयूष तोमर डॉ. सावन र...