जहानाबाद, दिसम्बर 8 -- अरवल, निज संवाददाता। जिले के सदर प्रखंड के हैबतपुर में शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट में पांच दिवसीय 3 से 5 क्लास के शिक्षकों के प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। आयोजित प्रशिक्षण का उद्घाटन डायट के प्राचार्य डाक्टर सोनम कुमारी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस मौके पर डायट के प्राचार्य ने कहा कि पांच दिवसीय प्रशिक्षण में 3 से 5 क्लास के शिक्षक पुरी बारीकी से प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। यह प्रशिक्षण आप सभी शिक्षकों के लिए अति महत्वपूर्ण है। इस प्रशिक्षण में बताए जाने वाले सभी बिंदुओं पर गंभीरता से जानकारी लेंगे ताकि आगे जाकर विद्यालय में जाएंगे तो बच्चों को पढ़ाने में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होगी। उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण आपके लिए तो महत्वपूर्ण है ही इसके साथ ही बच्चों को कैसे पढाऐ एवं किस तरह विद्यालय में...