भागलपुर, अप्रैल 20 -- प्रखंड के बाराहाट स्थित जगन्नाथ कन्या मध्य विद्यालय में शनिवार को स्काउट गाइड के प्रथम सोपान के पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का निरीक्षण बीईओ बलदेव ठाकुर ने किया। उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बच्चों का बौद्धिक, मानसिक और व्यवहारिक परीक्षा भी लिया। स्काउट गाइड के महत्व के बारे में पूछा। उन्होंने स्काउट के जिला प्रशिक्षक मुकेश आजाद से भी जानकारी ली। जबकि स्काउट गाइड ने इस अवसर पर स्वच्छता को लेकर उपयोगी डस्टबिन बनाए, वृक्षारोपण को लेकर एक से बढ़कर एक स्लोगन लिखे, एकल पॉलिथीन इस्तेमाल नहीं करने को लेकर लोगों को जागरूक एवं प्रेरित किया। स्काउट गाइड को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत भी किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...