काशीपुर, मई 25 -- काशीपुर, संवाददाता। द्रोणासागर स्थित केडीएफ द्वारा संचालित द्रोणाचार्य धनुर्विद्या केंद्र में खिलाड़ियों ने तींरदाजी का प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रतियोगताएं भी कराई गईं। रविवार को केडीएफ पार्क, द्रोणा सागर स्थित धनुर्विद्या केंद्र में तीरंदाजी का अद्भुत प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में 8 से 22 वर्ष तक के बच्चों ने 10, 20, 30 और 50 मीटर की दूरी पर लक्ष्य साध कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। 50 मीटर में शरद शर्मा, 30 मीटर में श्रेया चौहान, 20 मीटर में अंश हर्बोला, 10 मीटर में संध्या हरबोला विजेता रहे। केडीएफ अध्यक्ष राजीव घई ने बताया कि वर्ष 2023 में स्थापित धनुर्विद्या केंद्र में वर्तमान में 32 बच्चे नियमित प्रशिक्षण ले रहे हैं। प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बच्चे जिला स्तर पर एक स्वर्ण, एक रजत व दो कांस्य तथा राज्य स्तर पर ए...