जहानाबाद, अक्टूबर 9 -- जहानाबाद, निज संवाददाता जिले के मखदुमपुर में संचालित होप हेरिटेज इंस्टिट्यूट में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों का चयन देश की कई प्रतिष्ठित कंपनियों में हुआ है, जो पूरे संस्थान के लिए गर्व का विषय बन गया है। संस्थान के निदेशक अमित राय ने इस उपलब्धि पर सभी छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता छात्रों की मेहनत, अनुशासन और गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण का परिणाम है। उन्होंने बताया कि संस्थान का उद्देश्य केवल सर्टिफिकेट देना नहीं, बल्कि प्रत्येक छात्र को रोजगार योग्य और आत्मनिर्भर बनाना है। श्री राय ने बताया कि होप हेरिटेज इंस्टिट्यूट में छात्रों को तकनीकी प्रशिक्षण के साथ-साथ व्यक्तित्व विकास, संचार कौशल और इंटरव्यू की तैयारी पर विशेष ध्यान दिया जाता है। चयनित छात्रों ने कहा कि संस्थान का प्रेरक माहौल और व्यावहार...