औरंगाबाद, जून 10 -- औरंगाबाद जिले की चयनित महिलाएं कालीन एक्सपोर्ट की प्रक्रिया आदि का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। 20 महिलाओं को यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है। औरंगाबाद जिला मुख्यालय में महाराजगंज रोड में कुंडा हाउस परिसर में इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय के हस्तशिल्प के विकास आयुक्त कार्यालय के द्वारा हस्तशिल्प सेवा केंद्र, पटना के माध्यम से 20 शिल्पियों के लिए छह दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसका उद्घाटन सीईपीसी के अध्यक्ष कुलदीप राज वाटल ने किया। यह कार्यक्रम 9 जून से शुरू होकर 14 जून तक चलेगा। इसमें शिल्पियों को उद्यमी बनने के लिए विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बताया गया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शिल्पकारों में ...