श्रावस्ती, दिसम्बर 16 -- श्रावस्ती, संवाददाता। सीमावर्ती क्षेत्र के युवाओं के उज्ज्वल भविष्य व उन्हें एसएसबी में भर्ती कराने के लिए एसएसबी की ओर से प्री रिक्रूटमेंट ट्रेनिंग कराई जा रही है। इसके दूसरे चरण की मंगलवार को शुरुआत हुई। इस दौरान पहले चरण का प्रशिक्षण ले चुके युवाओं को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। एसएसबी 62वीं वाहिनी भिनगा के कमांडेन्ट अमरेन्द्र कुमार वरुण के निर्देशन में नेपाल सीमा से सटे क्षेत्र के 250 युवक व युवतियों को सीमा चौकी भरथा कार्यक्षेत्र में स्थित अबू आसिम इंटर कालेज परसोहना में दो सप्ताह का प्री रिक्रूटमेंट ट्रेनिंग दिलाया जा रहा है। इसके द्वितीय बैच के प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलवार को भिनगा विधायक इंद्राणी वर्मा व द्वितीय कमान अधिकारी ललेंद्र रत्नाकर ने दीप प्रज्वलित कर किया। साथ ही 25 नवम्बर से आठ दिसम्ब...