सहारनपुर, जून 2 -- क्षेत्र के किसान सहकारी चीनी मिल की एक कृषक टीम गन्ना प्रशिक्षण हेतु धामपुर चीनी मिल गई। कृषकों की टीम को प्रधान प्रबंधक जयप्रकाश द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। नानौता मिल के प्रधान प्रबंधक जयप्रकाश ने बताया कि सोमवार को सुबह 9 बजे मुख्यमंत्री विशेष गन्ना कृषक प्रशिक्षण हेतु गन्ना आयुक्त उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशानुसार कृषकों के उत्तम पेडी प्रबंधन, ट्रेंच विधि सहफसली गन्ने की खेती आदि पर विशेष जोर देते हुए निर्देश दिए कि कृषकों की प्रति हेक्टर उपज बढ़ाने के उद्देश्य से प्रत्येक चीनी मिल अपने क्षेत्र के किसानों को उन चीनी मिलों का भ्रमण कराए, जहां पर कृषकों द्वारा सहफसली ट्रेंच विधि से खेती एवं उत्तम पेड़ी प्रबंधन के कार्य किये जा रहे हैं। इसी क्रम में चीनी मिल नानौता क्षेत्र के प्रदीप कुमार, रोबिन कुमार, विशाल शर...