भभुआ, नवम्बर 2 -- उच्च न्यायालय के आदेश के बाद कैमूर के डीपीओ ने बीईओ को जारी किया पत्र वर्ष 2017 व 2018 में परीक्षा देने पर वर्ष 2019 में आया था परीक्षा परिणाम भभुआ, नगर संवाददाता। अब जिले के शिक्षकों को प्रशिक्षण पूरी होने की तिथि से वेतनमान मिलेगा। शिक्षा विभाग की स्थापना शाखा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शंभू कुमार ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश पत्र जारी कर कहा है कि प्रशिक्षित शिक्षकों को उनके प्रशिक्षण पूर्ण करने की तिथि से ही वेतनमान का वैचारिक लाभ दिया जाए। उन्होंने अपने आदेश में उच्च न्यायालय के सीडब्ल्यूजेसी 16165/2019 एवं सीडब्ल्यूजेसी 25063/2019 के फैसलों के साथ-साथ निदेशक, प्राथमिक शिक्षा के निर्देश पत्र का भी हवाला दिया है। डीपीओ ने स्पष्ट किया कि जून 2017 एवं जून 2018 में जिन शिक्षकों का प्रशिक्षण पूर्ण हो गया...