रांची, अक्टूबर 12 -- रांची, संवाददाता। राज्य योग केंद्र में रविवार को रिटेल सेक्टर के एलएमएस प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरा करने वाली 137 बालिकाओं को प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद महुआ माजी और विशिष्ट अतिथि झारखंड आईपीएस वाइव्स एसोसिएशन की सदस्य अरुणा दीक्षित थीं। महुआ माजी ने कहा कि आर्ट ऑफ लिविंग संस्था समाज के हर वर्ग को सशक्त बना रही है। साथ ही, यह युवतियों के जीवन में आत्मविश्वास जगाकर उन्हें रोजगार से जोड़ रही है। वहीं, अरुणा दीक्षित ने बालिकाओं से अपने अर्जित कौशल का उपयोग कर आत्मनिर्भर बनने का आह्वान किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम जून से सितंबर तक संचालित किया गया था। इसमें कुल 1055 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था और इंटरव्यू स्किल्स, जॉब रेडीनेस व कम्युनिकेशन स्किल्स का प्रशिक्षण लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान...